
भारी हंगामे के बीच संसद के दोनों सदन स्थगित, अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगी कार्यवाही
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
1 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 1 Dec 2025 1:45 PM IST
हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 का उद्देश्य पान मसाला जैसे निर्धारित उत्पादों के उत्पादन पर सेस लगाना है। सरकार किसी भी अन्य वस्तु को भी अधिसूचित कर सकती है, जिनके निर्माण पर ऐसा सेस लगाया जा सके।
- 1 Dec 2025 11:27 AM IST
लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि सदन चर्चा और संवाद के लिए है. सदन चलने दें. हालांकि, विपक्ष के सदस्यों पर स्पीकर की इस अपील का कोई असर नहीं हुआ और हंगामे के बीच ही सद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
- 1 Dec 2025 11:20 AM IST
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने एक्टर धर्मेंद्र के उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
- 1 Dec 2025 6:18 AM IST
संसद के शीतकालीन सत्र की आज (1 दिसंबर) से शुरूआत हो रही है। सत्र के पहले ही दिन आज विपक्ष कई अहम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से भिड़ सकता है। देश में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर भी आज संसद में घमासान मच सकता है।

