
सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 वर्ष पुरानी डीजल कारों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
12 august live news: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों के मालिकों के खिलाफ नहीं होगी कोई कार्रवाई. चीफ जस्टिस बीआर गवर् की अध्यक्षता वाली पीठ का आदेश.
Live Updates
- 12 Aug 2025 3:46 PM IST
नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने तीन अहम फैसले किए हैं। देश भर में पहले से स्वीकृत 6 सेमीकंडक्टर प्लांट के अलावा चार और प्लांट लगेंगे। ओडिशा में दो प्लांट के साथ पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक एक प्लांट लगेंगे। इसमें 4594 करोड़ का निवेश होगा। कैबिनेट ने 5,801 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली 11.165 किलोमीटर लंबी लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंज़ूरी दी। इस परियोजना में 12 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी ज़िले में 8146.21 करोड़ रुपये के परिव्यय और 72 महीनों की अवधि में 700 मेगावाट की टाटो-II जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए निवेश प्रस्ताव को मंज़ूरी दी।
- 12 Aug 2025 3:13 PM IST
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। आधार कार्ड को सबूत माने जाने पर भी सुनवाई हो रही है। पीठ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि वोटर लिस्ट में नाम अंकित करने के लिए आधार कार्ड को निर्णायक सबूत नहीं माना जा सकता है।
- 12 Aug 2025 2:43 PM IST
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी, वोटमारी में माहिर है, यही नहीं मानसिकता अंग्रेजों जैसी है। वोटचोरी से संबंधित एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।
- 12 Aug 2025 1:39 PM IST
स्कूल मर्जर के मुद्दे पर विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का ने कहा कि कोई विद्यालय बंद नहीं किया जा रहा।एक भी विद्यालय नहीं बंद किया गया है।सिर्फ़ नियम यह बदला गया कि एक किलोमीटर के दायरे में अगर दो तीन विद्यालय संचालित हैं और उनमें से किसी विद्यालय में बच्चों कीसंख्या 50 से कम है तो उनको एक किलोमीटर के दायरे में ही दूसरे विद्यालय से मर्ज करके एक विद्यालय बनाया गया।इसमें किसी भी बच्चे जो पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
संदीप सिंह ने कहा कि जो भवन खाली हुए हैं उनमें प्री-प्राइमरी यानि play school चलाया जाएगा। विपक्ष ने सिर्फ़ इस मुद्दे कर राजनीति की और आमजन को भ्रमित करने का काम किया।इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों का हंगामा जारी
स्कूल मर्जर के मुद्दे पर विधानसभा में यूपी सरकार की ओर से यह बयान दिया गया
- 12 Aug 2025 12:17 PM IST
लोकसभा स्पीकर ने जिन तीन सदस्यों वाली समिति का गठन किया है उसमें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाइकोर्ट के जस्टिस मनिंदर मोहन दूसरे सदस्य, वरिष्ठ वकील वीवी आचार्य शामिल हैं।
- 12 Aug 2025 12:14 PM IST
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। जस्टिस यशवंत वर्मा का केस गंभीर प्रकृति का है। इस संबंध में संसद को एक सुर में बोलना होगा।
- 12 Aug 2025 12:13 PM IST
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की घोषणा की।न्यायमूर्ति वर्मा को हटाने के प्रस्ताव पर सभी दलों के 146 लोकसभा सांसदों ने हस्ताक्षर किए।न्यायमूर्ति वर्मा को पद से हटाने की कार्यवाही शुरू करने का प्रस्ताव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा जाएगा।
- 12 Aug 2025 12:12 PM IST
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जस्टिस वर्मा को हटाने की कार्रवाई शुरू करना आवश्यक है। जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए जो समिति गठित की गई है उनमें सुप्रीम कोर्ट के एक जज, हाइकोर्ट के एक जज और एक कानूनविद शामिल होंगे। स्पीकर ने कहा कि समिति की रिपोर्ट आने तक जस्टिस वर्मा को हटाने का प्रस्ताव लंबित रहेगा।
- 12 Aug 2025 12:05 PM IST
31 जुलाई को इलाहाबाद हाइकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव मिला। जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव पर कमेटी गठित की गई है।
- 12 Aug 2025 12:01 PM IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं।