pm modi file photo
x

पानी और खून साथ नहीं बह सकते, टेरर और टॉक साथ नहीं चलेगी- पीएम मोदी

India Pakistan News: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया


India Pakistan News: इस मामले में हर छोटी बड़ी खबर से आपको कराएंगे रूबरू। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।

Live Updates

  • 12 May 2025 8:25 PM IST

    जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों और ड्रोन ने हमला बोला, आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया

  • 12 May 2025 8:23 PM IST

    आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। भारत के इन हमलों में सौ से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।. आतंक के बहुत सारे आका, बीते ढाई तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे हैं। भारत के खिलाफ साजिशें कर रहे हैं, उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।ष

  • 12 May 2025 8:22 PM IST

    शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े। हर भारतीय शांति के साथ जी सके। इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है।

  • 12 May 2025 8:21 PM IST

    टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी घोषित नीति रही है। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी।

  • 12 May 2025 8:19 PM IST

    बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी थे। दुनिया में कहीं भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं, चाहे वो ९-11 हो, या लंदन में ट्यूब में हुई बॉम्बिंग हो, उन सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं

  • 12 May 2025 8:18 PM IST

    भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है

  • 12 May 2025 8:17 PM IST

    हमने युद्ध के मैदान मे ं हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने इसमें नया आयाम जोड़ा है- पीएम मोदी

  • 12 May 2025 8:17 PM IST

    मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। पाकिस्तान की सरकार द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का ये सबसे बड़ा सबूत है- पीएम मोदी

  • 12 May 2025 8:16 PM IST

    हम आतंकी की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे- पीएम मोदी

  • 12 May 2025 8:16 PM IST

    आइंदा हम पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से जवाब देंगे- पीएम मोदी

    कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा- पीएम मोदी

Read More
Next Story