
पानी और खून साथ नहीं बह सकते, टेरर और टॉक साथ नहीं चलेगी- पीएम मोदी
India Pakistan News: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया
India Pakistan News: इस मामले में हर छोटी बड़ी खबर से आपको कराएंगे रूबरू। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Live Updates
- 12 May 2025 8:17 AM IST
भारतीय सेना के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।
- 12 May 2025 8:16 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अखनूर से सुबह के दृश्य है। भारतीय सेना के अनुसार, "जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की सूचना नहीं मिली है, जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है।
- 12 May 2025 8:09 AM IST
जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर के इलाकों में बीती रात शांति बनी रही। भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि अगर सीजफायर को पाकिस्तान जमीनी स्तर पर अमल में नहीं लाया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- 12 May 2025 7:28 AM IST
चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध का नया दृश्य है। इसमें बांध का एक द्वार खुला हुआ दिखाई दे रहा है।
- 12 May 2025 6:29 AM IST
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा कहते हैं, "जैसा कि भारत का उद्देश्य था और मधुबनी से पीएम ने जो कहा था, कल्पना से परे काम हुआ है कि पाकिस्तान के 9 आतंकी कैंप ध्वस्त किए गए हैं और सैकड़ों आतंकी मारे गए हैं... उनके महत्वपूर्ण एयरबेस को नष्ट कर दिया गया है. हमारी सेना ने दिखा दिया है कि अगर भारत पर हमला होता है तो कैसे जवाब देना है, सेना ने उल्लेखनीय काम किया है. पूरे देश को सेना पर गर्व है. अगर भविष्य में कोई आतंकी गतिविधि होती है, तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. ये नया भारत है..
- 12 May 2025 6:16 AM IST
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या किसी भारतीय पायलट को पाकिस्तान ने हिरासत में लिया है। इसका जवाब खुद पाकिस्तान की तरफ से आया है। पाकिस्तान ने कहा कि इस तरह की खबर झूठी है। हमने किसी भी भारतीय पायलट को हिरासत में नहीं लिया है।