
RJD सांसद मनोज झा बोले- कौशल विकास योजना की नींव में ही गड़बड़ी
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
13 January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 13 Jan 2026 12:38 PM IST
PMKVY (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) में गड़बड़ियों पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि यह योजना इन्हीं गड़बड़ियों की नींव पर बनी है. मैं ऐसे दर्जनों उदाहरण दे सकता हूं कि कैसे नकली इमारतों में काम चल रहा है। सर्टिफिकेट फर्जी बनाए जा रहे हैं और असली सर्टिफिकेट के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। अगर CAG ने इस पर सवाल उठाया है तो इस पर गंभीरता से ध्यान देने की ज़रूरत है।
- 13 Jan 2026 8:47 AM IST
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य ने ट्रंप की द्वीप पर नियंत्रण करने की धमकी के बीच ग्रीनलैंड के "विलय और राज्य का दर्जा" देने के लिए बिल पेश किया।
- 13 Jan 2026 8:45 AM IST
गुजरात: भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्ज़ेंडर पॉलिशचुक ने कहा कि मुझे इस समझौते की उम्मीद थी जो हमें प्रधानमंत्री से कीव में मिला, जो मेरे देश की राजधानी है, जहां पीएम मोदी हमारे राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिले थे... यह एक बहुत अच्छा मौका है क्योंकि यह मेरी आधिकारिक यात्रा है... उम्मीद है कि सरकार के साथ एक जॉइंट कमीशन मीटिंग होगी.
- 13 Jan 2026 7:48 AM IST
पैक्स सिलिका में भारत को बुलाए जाने और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के वॉशिंगटन में G7 क्रिटिकल मिनरल्स मिनिस्टीरियल मीटिंग में हिस्सा लेने पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि यह उस भरोसे को दिखाता है जो भारत पर किया जाता है। यह इस बात की पहचान है कि भारत को कहां होना चाहिए और उसे महत्वपूर्ण वैल्यू चेन में एक भरोसेमंद और विश्वसनीय पार्टनर के तौर पर कैसे देखा जाता है।
#WATCH | Delhi | On India invited to Pax Silica and Union Minister Ashwini Vaishnaw participating in G7 Critical Minerals Ministerial meeting in Washington, Ministry of Electronics and Information Technology Secretary S Krishnan says, "It reflects the kind of trust that India is… pic.twitter.com/qZ3qLzogSw
— ANI (@ANI) January 13, 2026 - 13 Jan 2026 7:04 AM IST
बठिंडा प्रीमियर लीग के लॉन्च पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि लीग शुरू हो रही है। कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। यह पहल पंजाब सरकार, बठिंडा के मेयर और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह मेहता ने की है।
#WATCH | Bathinda, Punjab: On the launch of the Bathinda Premier League, former Indian cricketer Harbhajan Singh says, "The league is starting. Many players will get an opportunity. This initiative has been taken by the Punjab government, Bathinda Mayor, and Punjab Cricket… pic.twitter.com/gIqokN749t
— ANI (@ANI) January 13, 2026 - 13 Jan 2026 6:17 AM IST
देश के कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग ने इस बीच उत्तर भारत के 3 राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। अब भीषण ठंड के बीच इस बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट हो सकती है। दिल्ली में तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

