LIVE MANIPUR LIVE: मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं: पीएम मोदी
x

MANIPUR LIVE: मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं: पीएम मोदी

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


13 September live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 13 Sept 2025 1:53 PM IST

    चुराचांदपुर में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मणिपुर की धरती साहस और दृढ़ संकल्प की धरती है। ये पहाड़ियाँ प्रकृति का अमूल्य उपहार हैं और साथ ही, ये आपकी निरंतर कड़ी मेहनत का प्रतीक हैं। मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूँ।"

  • 13 Sept 2025 12:15 PM IST

  • 13 Sept 2025 12:15 PM IST

    अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बारिश के कारण मणिपुर की राजधानी इंफाल से सड़क मार्ग से कुकी समुदाय के गढ़ चुराचांदपुर जा रहे हैं।

  • 13 Sept 2025 12:12 PM IST

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में आपका 3 घंटे का ठहराव करुणा नहीं है - यह दिखावा है, दिखावा है और घायल लोगों का गंभीर अपमान है।

  • 13 Sept 2025 12:08 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मणिपुर यात्रा पर माकपा सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि हम विपक्षी दल हमेशा से कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री को सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए मणिपुर जाना चाहिए, ताकि हम उस राज्य में शांति और सौहार्द वापस ला सकें।

  • 13 Sept 2025 12:06 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिज़ोरम भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा। उन्होंने कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट परियोजना और नई रेलवे लाइनों पर प्रकाश डाला जो मिज़ोरम को दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर तेज़ी से उद्यमिता का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है, जहां 4,500 स्टार्टअप और 25 इनक्यूबेटर पहले से ही काम कर रहे हैं।

  • 13 Sept 2025 11:34 AM IST

    आइज़ोल के निकट लेंगपुई हवाई अड्डे से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तक मिज़ोरम में रेल यात्रा असम के सिलचर-बैराबी मार्ग तक ही सीमित थी। बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन "मिज़ोरम के लोगों के जीवन में क्रांति लाएगी।"

Read More
Next Story