
I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन की मांग की
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
15th January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 15 Jan 2026 10:21 AM IST
I-PAC रेड मामला अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक जा पहुंचा है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
- 15 Jan 2026 9:27 AM IST
बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के लिए मतदान जारी है। 893 वार्डों में 2869 सीटों के लिए वोटिंग शाम 5:30 बजे खत्म होगी। कुल 3.48 करोड़ वोटर 15 931 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मुंबई में, 1700 उम्मीदवार 227 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन ठाकरे चचेरे भाइयों, राज और उद्धव के खिलाफ कड़ी टक्कर में है। ये चुनाव शिवसेना और NCP के विरोधी गुटों के साथ-साथ सत्ताधारी महायुति गठबंधन और कांग्रेस के लिए भी एक अहम टेस्ट होंगे, ये सभी राज्य में अपना राजनीतिक दबदबा बनाना चाहते हैं।
- 15 Jan 2026 9:24 AM IST
इंडिगो एयरलाइन का कहना है कि ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद करने के कारण, हमारी कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। हमारी टीमें स्थिति का जायज़ा लेने और प्रभावित कस्टमर्स को सबसे अच्छे विकल्प देकर मदद करने के लिए पूरी लगन से काम कर रही हैं।
यह घटना हमारे कंट्रोल से बाहर है, और हमें आपके ट्रैवल प्लान में हुई परेशानी के लिए खेद है। अगर आपकी फ्लाइट प्रभावित हुई है, तो हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपनी पसंद के अनुसार फ्लेक्सिबल रीबुकिंग ऑप्शन देखने या रिफंड क्लेम करने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं।हम आपको इस बदलती हुई स्थिति के बारे में जानकारी देते रहेंगे और आपका साथ देंगे। आपके लगातार धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद।
- 15 Jan 2026 9:17 AM IST
बीएसपी प्रमुख मायावती के जन्म दिन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के जरिए बधाई दी। उन्होंने बधाई संदेश में लिखा स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएं।उन्होंने जीवन भर प्रभुत्वादियों के ख़िलाफ़ जाकर शोषित, वंचित, उत्पीड़ित, उपेक्षित व अपमानित समाज के मान-सम्मान और अधिकारों के लिए जो रात-दिन अनवरत संघर्ष किया और संविधान विरोधी भाजपा और उनके संगी-साथियों को जिस तरह ललकारा,वो निरंतर रहे, इस कामना के साथ, उनको जन्मदिन की पुनः बधाई।
- 15 Jan 2026 9:01 AM IST
अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी चरम पर है। इन सबके बीच ईरानी पत्रकारों का कहना है कि हर मोड़ पर हथियारबंद फौज, बाहर निकले तो गोलियां चलती हैं।

