देश के 52वें मुख्यन्यायधीश के लिए जस्टिस बी आर गवई के नाम की सिफारिश
x

देश के 52वें मुख्यन्यायधीश के लिए जस्टिस बी आर गवई के नाम की सिफारिश

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।


16th April Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 16 April 2025 5:31 PM IST

    देश के 52वें मुख्यन्यायधीश के नाम की सिफारिश

    देश के नए मुख्यन्यायाधीश को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीजेआई संजीव खन्ना ने उत्तराधिकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए अगले सीजेआई के रूप में जस्टिस बी आर गवई के नाम की सिफारिश की है.

    उनके नाम को केंद्र सरकार के पास भेजा गया है.

    बता दें कि सीजेआई खन्ना का कार्यकाल 13 मई को समाप्त होने जा रहा है.

    जस्टिस गवई 14 मई को 52वें सीजेआई बनेंगे.

    सीजेआई के रूप में जस्टिस गवई का कार्यकाल 6 महीने का होगा.

    जस्टिस के जी बालकृष्णन के बाद जस्टिस गवई अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले दूसरे सीजेआई बनेंगे.

  • 16 April 2025 2:45 PM IST

    वक्फ कानून के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जोरदार बहस जारी है। याचिकाकर्ताओं की तरफ से दलील पेश करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि इसके जरिए आस्था में हस्तक्षेप की कोशिश की गई है। 

  • 16 April 2025 2:15 PM IST

    वक्फ मामले में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। इस मामले की सुनवाई तीन जजों की पीठ कर रही है जिसके अध्यक्ष खुद सीजेआई संजीव कुमार खन्ना हैं। 

  • 16 April 2025 1:36 PM IST

    दो घंटे की पूछताछ के बाद कारोबारी और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर से बाहर निकले। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसी प्रदर्शन करने का हक सबको है। लेकिन जमीन लुटने की इजाजत नहीं दे सकते। 

  • 16 April 2025 12:36 PM IST

    मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने सीधे सीधे बीजेपी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराने का काम किया है। यही नहीं यह भी कहा कि जब तक वो रहेंगी हिंदू-मुस्लिम नहीं होने देंगी। 

  • 16 April 2025 12:30 PM IST

    मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। हम इस मामले की तह तक जाएंगे और जो कोई भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • 16 April 2025 11:41 AM IST

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,"हम किसी से डरते नहीं हैं। हम इसलिए निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए, हम पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि,"हमें सॉफ्ट टारगेट समझने की गलती न करें, हम हार्ड टारगेट हैं। हम झुकने वाले नहीं हैं।

  • 16 April 2025 11:13 AM IST

    नेशनल हेरॉल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस विषय पर कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई की जा रही है। ईडी और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचना शुरू कर चुके हैं। 

  • 16 April 2025 9:34 AM IST

    गुरुग्राम लैंड डील केस में आज भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेंगे। इस मामले में वाड्रा ने कहा कि वो पूरी तरह से तैयार हैं। 

  • 16 April 2025 8:12 AM IST

    छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ जोरशोर से अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में दो नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गोला बारूद की बरामदगी भी हुई है। 

Read More
Next Story