
एशिया कप : हाथ न मिलाने के विवाद में हाई ड्रामा, रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने मांगी माफी, एक घंटे देरी से शुरू हुआ मैच
भारत और पाकिस्तान के मैच में कप्तानों के हाथ न मिलाने के विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दुबई में पाकिस्तान और यूएई के मैच में एक समय संकट के बादल छा गए। पाकिस्तानी टीम एक घंटे देरी से स्टेडियम पहुंची। तब जाकर मैच शुरू हो पाया
17th september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 17 Sept 2025 6:34 AM IST
उत्तर प्रदेश में आज राज्य भर में महिलाओं और परिवारों का हेल्थ चेकअप अभियान चलेगा।
- 17 Sept 2025 6:33 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर ट्रंप को धन्यवाद दिया। मोदी ने लिखा आपके फोन कॉल और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका की व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।
- 17 Sept 2025 6:17 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दीं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बातचीत का ज़िक्र करते हुए लिखा, मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शानदार फोन कॉल हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। वह अद्भुत काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने के लिए आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।