LIVE स्पेन: दो हाई-स्पीड ट्रेन आपस में भिड़ीं, 21 लोगों की मौत, 73 घायल
x

स्पेन: दो हाई-स्पीड ट्रेन आपस में भिड़ीं, 21 लोगों की मौत, 73 घायल

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


19 January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 19 Jan 2026 6:14 AM IST

    स्पेन में एक बड़े रेल हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा रविवार शाम को दक्षिणी स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर हो जाने की वजह से हुआ है। कॉर्डोबा शहर के पास अदमूज में मलागा से राजधानी मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और दूसरी ओर से मैड्रिड से हुएल्वा आ रही ट्रेन उससे टकरा गई।

Read More
Next Story