
बिहार के मुजफ्फरपुर में महावीरी जुलूस में उपद्रव करने वाले पांच अरेस्ट
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
1st August live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 1 Aug 2025 1:49 PM IST
बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को हसन जिले के होलेनरसीपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज पहले बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया है।
- 1 Aug 2025 12:52 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। सात अगस्ट से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 21 अगस्त तक नामांकन की आखिरी तारीख है। 22 अगस्त तक नामांकन की जांच और 25 अगस्त तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। और 9 सिंतबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और उसी दिन नतीजों को घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि संसद की कार्यवाही के पहले दिन यानी 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
- 1 Aug 2025 12:19 PM IST
संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली 131 दिन बाद जेल से रिहा कर दिया गया है।
- 1 Aug 2025 11:46 AM IST
इंडिया ब्लॉक में शामिल दल कांग्रेस, डीएमके, एसपी, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, आरएसपी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिहार पर चर्चा की मांग की।
- 1 Aug 2025 11:44 AM IST
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन से संबंधित ड्रॉफ्ट को चुनाव आयोग जारी करेगा। उससे पहले संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ और उसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
- 1 Aug 2025 9:37 AM ISTमसूरी में भीड़भाड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पर्यटकों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- 1 Aug 2025 9:34 AM IST
पीएम नरेंद्र ने एक्स पर लिखा कि जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब पहुँच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूँ!इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आप किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे?MyGov और NaMo ऐप पर ओपन फ़ोरम पर अपने विचार साझा करें।
- 1 Aug 2025 8:24 AM IST
नीतीश कुमार सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों और रात्रि प्रहरी का मानदेय अब दोगुना होगा।
- 1 Aug 2025 7:59 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय ने उद्योगपति अनिल अंबानी को पांच अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि हाल ही में 17 हजार करोड़ के लोन फ्रॉड केस में अंबानी के करीब 35 ठिकानों पर छापेमारी भी हुई थी।
- 1 Aug 2025 7:52 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर होंगे। वो 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।