
हिजाब और प्रधानमंत्री का सपना: ओवैसी का बयान
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
21 January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 21 Jan 2026 10:20 AM IST
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या यह कहना अपराध है कि मैं एक हिजाब पहनी हुई महिला को देश का प्रधानमंत्री बनते देखने का सपना देखता हूं? क्या हम सपना नहीं देख सकते, क्या हम अपना सपना पूरा नहीं कर सकते? क्या भारत का संविधान हमें ऐसा सपना देखने से रोकता है?... अगर किसी को इससे कोई दिक्कत है तो वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
#WATCH | Hyderabad | AIMIM President Asaduddin Owaisi says, "Is it a crime to say that I dream to see a hijab-clad woman become the prime minister of the country? Can't we dream, can't we fulfil our dream? Does the Constitution of India stop us from dreaming such a dream?... If… pic.twitter.com/ergeT7z5Ab
— ANI (@ANI) January 21, 2026 - 21 Jan 2026 8:10 AM IST
स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाला वैश्विक नियम-आधारित सिस्टम अब प्रभावी रूप से खत्म हो चुका है और पुरानी व्यवस्था की वापसी संभव नहीं है.
- 21 Jan 2026 7:13 AM IST
अमेरिका और वेनेजुएला में जारी तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने एक और तेल टैंकर को कब्जे में लिया है. अमेरिकी सेना ने सैजिटा नाम के शिप को अपने कब्जे में लेने की जानकारी दी है. यह सातवां ऑयल टैंकर है, जिसे अमेरिका ने सीज किया है.
- 21 Jan 2026 6:10 AM IST
उत्तर प्रदेश के संभल में एएसपी अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 15 से 20 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है. उनका ट्रांसफर संभल से सुल्तानपुर किया गया है.

