नकदी कांड में नया मोड़, फायर विभाग बोला- जस्टिस वर्मा के आवास ने नहीं मिला कैश
x

नकदी कांड में नया मोड़, फायर विभाग बोला- जस्टिस वर्मा के आवास ने नहीं मिला कैश

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।


21st March Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates

  • 21 March 2025 8:01 PM IST

    दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर नकदी मिलने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. कारण, अग्निशमन विभाग ने कैश मिलने के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने शुक्रवार को इन दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि "आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को कोई नकदी नहीं मिली.

  • 21 March 2025 1:22 PM IST

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हुए। दिल्ली में अब गोपाल राय की जगह सौरभ भारद्वाज कमान संभालेंगे। वहीं पंजाब में पार्टी के कामकाज पर मनीष सिसोदिया नजर रखेंगे। 

  • 21 March 2025 11:52 AM IST

    एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बात करने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले कहां हैं। 



  • 21 March 2025 8:09 AM IST

    एनएसए लगाने वाले अमृतपाल सिंह संधू के करीबी सहयोगियों में से एक की वकील रितु राज ने कहा कि  "आज 7 लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हम कोशिश करेंगे कि उन्हें या तो रिमांड पर न भेजा जाए या रिमांड की अवधि कम से कम हो।"


  • 21 March 2025 8:08 AM IST

    उत्तराखंड के कद्दावर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि  " हमारा सवाल (ईडी के) दुरुपयोग के बारे में है। संगठन का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए... वे (केंद्र सरकार) जिन अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे उन्हें कांग्रेस सरकार ने दिए थे। ये सभी संस्थाएं कांग्रेस सरकार ने स्थापित की थीं... लेकिन आज ये संस्थाएं देश की बजाय भाजपा को मजबूत करने का काम कर रही हैं। हमें इन संस्थाओं की अखंडता की चिंता है... जवाहरलाल नेहरू ने वे सभी संस्थाएं स्थापित कीं जो आज हमारे लिए गौरव की बात हैं और जिनका दुरुपयोग हो रहा है, जैसे ईडी..."


  • 21 March 2025 7:31 AM IST

    नागपुर हिंसा मामले में सरकार के पंचनामे में बड़ा खुलासा हुआ है। उपद्रवियों ने कुल 61 गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। साजिश के मास्टरमाइंड फहीम खान को गिरफ्तार कर राजद्रोह का केस दर्ज किया है। 

  • 21 March 2025 6:15 AM IST

    इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम सिर्फ कागजों तक सीमित है। इजरायल के हमले का जवाब देते हुए हमास ने भी राकेट दागे हैं। 

Read More
Next Story