LIVE समस्तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने महागठबंधन को कहा लठबंधन, बोले- जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना है
x

समस्तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने 'महागठबंधन' को कहा 'लठबंधन', बोले- 'जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना है'

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।


24th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 24 Oct 2025 12:56 PM IST

    पीएम मोदी ने कहा, "ये लठबंधन वाले जिन लोगों को चुनाव लड़वा रहे हैं, इससे साफ हो जाता है कि ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं। आरजेडी और कांग्रेस के लोग अभी से छर्रा, कट्टा, दुनाली और घर से उठा लेने की धमकी देने लग गए हैं। इस चुनाव में जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना जरूरी है। "

  • 24 Oct 2025 12:54 PM IST

    पीएम मोदी ने कहा, "हमने बिहार में नक्सलवाद और माओवादी आतंक की कमर तोड़ दी है। बहुत जल्द पूरा देश, पूरा बिहार माओवादी आतंक से पूरी तरह से मुक्त होगा। यह मोदी की गारंटी है।"

  • 24 Oct 2025 12:51 PM IST

    पीएम मोदी ने कहा, "हर बिहारी का सपना मोदी का संकल्प है। बिहार के नौजवानों का सुनहरा भविष्य हमारी प्राथमिकता। आरजेडी-कांग्रेस के लोगों के अपने-अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की चिंता है और वो बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।"

  • 24 Oct 2025 12:48 PM IST

    पीएम मोदी ने कहा- "एनडीए सरकार ने बिहार के गांव-गांव इंटरनेट पहुंचाया। सस्ते इंटरनेट का फायदा सबसे ज्यादा बिहार के युवाओं ने उठाया।"

  • 24 Oct 2025 12:43 PM IST

    मोदी ने कहा, "वो समय दूर नहीं, जब बिहार के जिले जिले में बिहार के युवाओं के स्टार्टअप कंपनियां होंगी।"

    उन्होंने रैली में लोगों से मोबाइल की लाइट ऑन करने को कहा। जब लोगों ने मोबाइल की लाइट ऑन की तो पीएम मोदी ने कहा, "जब हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या? बिहार को लालटेन और उसके साथी नहीं चाहिए।"


  • 24 Oct 2025 12:40 PM IST

    पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के समय बिहार को जितना पैसा मिला था, उससे 3 गुना ज्यादा पैसा भाजपा-एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। इससे विकास भी तीन गुना तेजी से होगा।"

  • 24 Oct 2025 12:38 PM IST

    पीएम मोदी बोले, "आज बिहार के हर कोने में विकास का कोई न कोई काम होता दिखाई दे रहा है। सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन को सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तीकरण और समृद्धि के माध्यम हैं।"

  • 24 Oct 2025 12:35 PM IST

    समस्तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा, "एनडीए का मतलब सुशासन, एनडीए का मतलब विकास की गारंटी। नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।"


  • 24 Oct 2025 12:27 PM IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "गरीब को पक्का घर देना गरीब की सेवा है। गरीब को मुफ्त अनाज देना, गरीब की सेवा है। गरीब को हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है।"

  • 24 Oct 2025 12:15 PM IST

    नीतीश कुमार ने कहा- हमने तय किया कि हम लोग उनके (बीजेपी) के साथ ही रहेंगे। कोई इधर से उधर नहीं। उसके बाद से बिहार आगे बढ़ रहा है। अभी बिहार बहुत आगे बढ़ेगा। कहीं इधर-उधर वोट मत देना। वो लोग अपने परिवार का ही भला करते हैं।

Read More
Next Story