डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे उछलकर 85.05 पर पहुंचा
x

डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे उछलकर 85.05 पर पहुंचा

Breaking News: देश और दुनिया की उन खबरों के बारे में बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।


26th May live news: देश और दुनिया की उन खबरों के बारे में बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।

Live Updates

  • 26 May 2025 9:56 AM IST

    छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल कहते हैं-अगर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो फिर मनरेगा क्यों बंद है? तेंदू पत्ता क्यों नहीं खरीदा जा रहा है? रेलवे में भर्तियां क्यों नहीं हो रही हैं? निजीकरण क्यों हो रहा है?... जापान बहुत छोटा देश है। भारत की तुलना चीन से की जानी चाहिए। सवाल यह है कि चीन भारत से कितने गुना बड़ा है, यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति क्या है? अगर हम चीन, अमेरिका और भारत की प्रति व्यक्ति आय देखें तो उनमें बहुत बड़ा अंतर है।


  • 26 May 2025 9:54 AM IST

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि उन्हें शालीमार बाग की विधायक बने हुए लगभग 100 दिन हो गए हैं। 30 तारीख को हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे। इसलिए आज मेरे हाथ में 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड है।


  • 26 May 2025 9:51 AM IST

    सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा सूचकांक में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे बढ़कर 85.05 पर पहुंच गया। विदेशी फंडों के प्रवाह और आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए सरकार को रिकॉर्ड लाभांश देने की घोषणा से भी स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली।


Read More
Next Story