LIVE तिब्बत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 दर्ज
x

तिब्बत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 दर्ज

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


27 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 27 Aug 2025 7:44 AM IST

    तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई पर है। 

  • 27 Aug 2025 7:36 AM IST

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू में मौसम के और खराब होने की संभावना है। जम्मू, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ और उधमपुर के कुछ हिस्सों में हो रहा है। इसके साथ ही रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल, बनिहाल और सांबा और कठुआ जिलों के आसपास के क्षेत्रों के प्रभावित होने की संभावना है।


  • 27 Aug 2025 7:05 AM IST

     जम्मू और कश्मीर में लगातार भारी बारिश के बाद जलाशयों में पानी भर जाने से चौथे तवी पुल के पास की सड़क बह गई है।


  • 27 Aug 2025 6:18 AM IST

    टाइमिंग के लिहाज से देखें तो जब अमेरिका में यह टैरिफ लागू होगा, तब भारत में सुबह 9 बजकर 30 मिनट हो रहे होंगे। नियम इतना सख्त है कि यदि भारत से भेजा गया कोई सामान निर्धारित समय के एक सेकेंड बाद भी अमेरिका पहुंचेगा, तो उस पर नई दर यानी 50% टैरिफ लागू होगा।

  • 27 Aug 2025 6:18 AM IST

    अमेरिका ने आधिकारिक रूप से भारत से आने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इसके लिए Department of Homeland Security ने भारत को नोटिस जारी किया है।नोटिस के अनुसार, 27 अगस्त की रात 12 बजकर 1 मिनट (अमेरिकी स्थानीय समयानुसार) से भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। यह पहले से लागू 25 प्रतिशत शुल्क के साथ मिलाकर कुल 50 प्रतिशत हो जाएगा।

Read More
Next Story