
कल होगा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित परिवार का अंतिम संस्कार
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
28th January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 28 Jan 2026 12:53 PM IST
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।
- 28 Jan 2026 9:43 AM IST
यूपी के सीएम के इस बयान पर कि 2017 से पहले राज्य में अपराध होते थे, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, पहले अपराधियों का आतंक था, लेकिन अब सीएम और अपराधियों दोनों का आतंक है।
- 28 Jan 2026 9:19 AM IST
UGC के नए रेगुलेशन पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार कहते हैं, मुझे लगता है कि PM और HM को आगे आकर देश को उस UGC बिल के बारे में बताना चाहिए जो लाया गया है। उन्हें देश के लोगों को बिल के बारे में साफ़-साफ़ बताना चाहिए। अभी जातिवाद की बात हो रही है। मैं दलित समुदाय से हूं। क्या लोग जातिवाद को अब समझ रहे हैं?
मनोज कुमार ने कहा कि 3000 साल पहले, जब मेरे समुदाय के लोगों के पैरों में झाड़ू बांधी जाती थी, तब क्या आपको जातिवाद समझ नहीं आया?...जब रोहित वेमुला जैसे छात्र रैगिंग की वजह से मर जाते हैं, तब क्या आपको जातिवाद का ख्याल नहीं आया?...आप सनातन हिंदू की बात करते हैं। क्या SC, ST, OBC इसका हिस्सा नहीं हैं?...अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं एक बात कहना चाहूंगा कि भारत में जल्द से जल्द जाति जनगणना होनी चाहिए। तस्वीर साफ़ हो जाएगी। राहुल गांधी हर मंच पर यह मुद्दा उठा रहे हैं। मैं भी वही कह रहा हूं।
- 28 Jan 2026 9:18 AM IST
नई UGC गाइडलाइंस पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, संविधान समानता और किसी के साथ भेदभाव न करने की बात करता है। समानता होनी चाहिए, जाति या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए और UGC ने इसी दिशा में एक कदम उठाया है।
- 28 Jan 2026 9:17 AM IST
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के दुर्गापुर दौरे पर पार्टी नेता दिलीप घोष ने कहा, बीजेपी बंगाल में सरकार बनाना चाहती है और बदलाव लाना चाहती है। यहां के लोग भी यही चाहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने दौरे बंगाल से शुरू किए और यहां की तैयारियों की पूरी जानकारी ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिंगूर दौरे पर, उन्होंने कहा, "सिंगूर बंगाल के पतन का प्रतीक है। ममता बनर्जी यहीं से ऊपर उठीं। उनका पतन भी यहीं से होगा क्योंकि सिंगूर एक ऐसा उदाहरण है जहां बंगाल की सबसे उपजाऊ ज़मीन को बंजर बना दिया गया।
दिलीप घोष ने कहा कि हज़ारों एकड़ ज़मीन किसी काम की नहीं है क्योंकि वहां कोई इंडस्ट्री नहीं है। वहां के लोग नाखुश हैं क्योंकि उनके पास कमाई का कोई ज़रिया नहीं है। पूरे बंगाल के लोगों को पता चल गया है कि ममता बनर्जी क्या चाहती हैं। वह जितनी बार भी वहां जाएंगी, लोग इन चुनावों पर उतना ही कम भरोसा करेंगे।
- 28 Jan 2026 9:06 AM IST
इंडो- ईयू ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सांसदों ने कहा कि भारत फायदे में रहा।

