
कुणाल कामरा को राहत, मद्रास हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
28th march live news : देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएँगे, जिनका आपसे सीधा सरोकार है।
Live Updates
- 28 March 2025 11:05 PM IST
दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक फ्लैट में बेड बॉक्स के अंदर एक महिला का शव मिला। पुलिस के मुताबिक, शव को कंबल में लपेटकर बेड बॉक्स में छिपा दिया गया था। पुलिस ने घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लिया है, जिनकी उम्र करीब 60 साल है।
- 28 March 2025 9:32 PM IST
गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बलात्कार के एक मामले में चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए स्वयंभू संत आसाराम बापू की अस्थायी जमानत अवधि तीन महीने के लिए बढ़ा दी। जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 86 वर्षीय आसाराम को हृदय संबंधी बीमारियों और उम्र से जुड़ी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए राहत दी गई है।
- 28 March 2025 9:31 PM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चार लेन वाली पटना-सासाराम कॉरिडोर परियोजना को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की घोषणा की, जिसका उद्देश्य चुनावी राज्य बिहार में यातायात की भीड़भाड़ कम करना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.
- 28 March 2025 9:31 PM IST
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी. उनके हालिया वीडियो पर विवाद के बाद, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था. जस्टिस सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया.
- 28 March 2025 4:49 PM IST
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया है। यह वृद्धि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत की गई है, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।
- 28 March 2025 4:43 PM IST
म्यांमार में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि मलबे में दबे लोगों की 81 के करीब है।
- 28 March 2025 4:31 PM IST
जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दिया है। उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यभार संभालने के निर्देश दिये हैं।
- 28 March 2025 12:20 PM IST
म्यांमार में तेज भूकंप से भारत की धरती भी हिली
म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:52 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में भी धरती हिली। बैंकॉक में भी 6.2 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए। अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
- 28 March 2025 9:17 AM IST
गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि वजह के बारे में जांच की जा रही है।
- 28 March 2025 7:51 AM IST
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। दरअसल वो बता रही थीं कि उनके राज्य को लाखों करोड़ों के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। ऐसे में एक शख्स ने कहा कि बेहतर होता कि सीएम नाम भी बता दें। इसके बाद ममता के समर्थकों ने कहा कि यह कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं है। इस तरह से विवाद बढ़ गया। अब एसएफआई ने ऑक्सफोर्ड में विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है।