LIVE बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की साझा रैली : राहुल बोले- वोट के लिए ड्रामा करते हैं मोदी
x

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की साझा रैली : राहुल बोले- 'वोट के लिए ड्रामा करते हैं मोदी'

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।


29 October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 29 Oct 2025 2:30 PM IST

    राहुल ने कहा, "एक तरफ यमुना गंदी है। दूसरी तरफ मोदी जी के लिए तालाब बाहर से साफ पानी आ जाता है। मोदी जी छठ पर ड्रामा करते हैं। मोदी जी नहाने के लिए साफ पानी आएगा, उसमें नहाएंगे और बाकी के लिए गंदा पानी। मोदी जी तालाब में नहीं अपने स्विमिंग पूल में नहाए। अगर आप वोट के लिए मोदी को डांस करने के लिए कहेंगे, तो वे वो भी करेंगे।"

    मोदी कहते है बिहार में कम दाम का डाटा दे दिया पर पैसा जिओ के मालिक को दे दिया। धारावी की जमीन, जिसमें बिहारी रहते हैं, उसे अडानी को दे दिया। ये मोदी क्यों नहीं कहते?

  • 29 Oct 2025 2:27 PM IST

    महागठबंधन की इस साझा रैली में राहुल गांधी भी शामिल हुए। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा-"हिंदुस्तान में जहां जाता हूं बिहार के युवा मिलते है। बंगलौर मुंबई गुजरात आपकी मेहनत से बने हैं। दुबई भी आपकी मेहनत से बना है, तो बिहार क्यों नहीं बन सकता।"

    उन्होंने कहा, "मैने बिहार के युवा से बात की। बिहार में बिहारियों का की भविष्य नहीं है यह 20 साल से नीतीश सरकार चला रहे बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या किया? अदानी को एक या दो रुपए में जमीन मिल जाए और आपको रोजगार न मिले. हम ऐसा बिहार चाहते है कि दूसरे प्रदेश से आकर लोग बिहार काम करे। वोट चोरी के खिलाफ यात्रा की क्योंकि बिहार में लोग इंटेलीजेंट हैं। राहुल ने कहा कि नीतीश का रिमोट कंट्रोलबीजेपी के हाथ में है।

  • 29 Oct 2025 2:24 PM IST

    तेजस्वी ने कहा,"जीविका दीदी की नौकरी को स्थाई सभी संविदा कर्मी को पक्का किया जाएगा"

    उन्होंने आगे कहा,"ये सरकार दस हजार रुपये की घूस दे रही है, जिसे वो वापस ले लेगी। तेजस्वी पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देगा।"

  • 29 Oct 2025 2:21 PM IST

    तेजस्वी यादव ने कहा, "नया बिहार बनाने का काम करना है. सकरा के लोगों को क्या मिला फैक्ट्री रोजगार मिला क्या ? केवल घूसखोरी बढ़ी है.

    मुजफ्फरपुर की बेटी के साथ रेप हुआ अस्पताल में बिस्तर नहीं मिला और वो मर गई."

    उन्होंने कहा, "तेजस्वी बेरोजगारों को खत्म करना चाहता अपराध मुक्त करना चाहता है. सबसे कम देश में प्रति व्यक्ति आय है तो बिहार में है. तेजस्वी को एक मौका मिलेगा तो नौकरी पक्की और रोजगार आपकी उम्मीदों लगाएगा छक्का. हर परिवार को एक सरकारी नौकरी."

Read More
Next Story