
29th december News: आंध्र प्रदेश में रेल हादसा, झारखंड से केरल जा रही ट्रेन में लगी आग
Breaking News: देश और दुनिया की उन छोटी बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनसे आपका सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Live Updates
- 29 Dec 2025 7:43 AM IST
झारखंड के टाटा से केरल के एर्नाकुलम जा रही टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन के दो कोच में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह घटना आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में हुई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही कोच में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्रियों ने समय रहते ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।
- 29 Dec 2025 7:24 AM IST
अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। हवा में उड़ रहे दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए, जिससे एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा अटलांटिक काउंटी के हैमोंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हुआ। टक्कर के बाद दोनों हेलीकॉप्टर संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए।
- 29 Dec 2025 6:59 AM IST
उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर को मिली राहत के विरोध में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि दिल्ली हाइकोर्ट ने उन्हें जमानत दी है और उसके खिलाफ सीबीआई ने अपील की है।
- 29 Dec 2025 6:28 AM IST
दिल्ली और एनसीआर में कोहरे का कहर जारी है। इस बीच आइजीआइ ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि यात्री एयरपोर्ट आने से पहले एयरलाइंस द्वारा जारी निर्देशों को जरूर पालन करें।

