LIVE बेंगलुरु में अवैध रॉक ब्लास्टिंग में चार तेंदुओं की मौत
x

बेंगलुरु में अवैध रॉक ब्लास्टिंग में चार तेंदुओं की मौत

Breaking News: देश और दुनिया की उन छोटी बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनसे आपका सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।


2nd January 2026 live news updates: देश और दुनिया की उन छोटी बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनसे आपका सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।

Live Updates

  • 2 Jan 2026 6:32 AM IST

    ईरान में लगभग एक सप्ताह पहले शुरू हुए विरोध प्रदर्शन नए साल की शुरुआत के साथ हिंसक हो गए हैं। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, ईरानी मीडिया और मानवाधिकार समूहों की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन प्रदर्शनों के दौरान कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More
Next Story