राज्यसभा में वक्फ बिल के संसोधनों पर वोटिंग जारी
x

राज्यसभा में वक्फ बिल के संसोधनों पर वोटिंग जारी

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


3rd April live news : देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएँगे, जिनका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates

  • 3 April 2025 10:33 PM IST

    हरियाणा से राज्यसभा के निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा ने वक्फ बिल का समर्थन किया है. कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वक्फ बोर्ड और इसके प्रशासन की कुनीतियों ने मुसलमानों को उनके हक से वंचित रखा है. ये विषय सिर्फ और सिर्फ संपत्ति के मैनेजमेंट और उसे नियमों के तहत लाने का है. इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

  • 3 April 2025 10:32 PM IST

    जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार के पूर्व के मुख्यमंत्री रहे, उन्हीं का लोकसभा में बयान है. कल गृह मंत्री जी ने लोकसभा में कोट भी किया कि कैसे उन्होंने कहा है कि कठोर कानून लाए जाने की जरूरत है. इस पर मनोज झा ने आपत्ति की.

  • 3 April 2025 10:04 PM IST

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का लैंडबैंक बनाकर बिजनेसमैन को देंगे या किसको देंगे, पता नहीं है. मुफ्त का मिला तो सबको खिलाएंगे बफे सिस्टम के जैसा. रेवेन्यू रिकॉर्ड चेक करके कलेक्टर सरकार को अपडेट करेंगे. कलेक्टर अपने पक्ष में करेगा, न्याय करने के लिए नहीं. पहले सांसद, पूर्व जज का सेंट्रल वक्फ बोर्ड में मुस्लिम होना जरूरी था, अब इस अनिवार्यता को हटा दिया है. मुस्लिम तो छोड़ो, मैं हिंदू हूं, मेरे जैसे दलित समाज के लोगों को भी नहीं रखते आप मंदिरों में. अब क्या कर दिए, मुसलमानों को निकाल दिए और गैर मुस्लिमों को डाल दिए. मुसलमानों को तंग करने के लिए हर चीज में आप हाथ डाल रहे हैं. ये अच्छा नहीं है.

  • 3 April 2025 10:00 PM IST

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ बिल पर कहा कि अल्पसंख्यकों को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया है. 1995 के एक्ट में जो है, उसे डाल दिए और जो नहीं डालना चाहिए, वो भी डाल दिए. इस बिल में कई खामियां हैं. अल्पसंख्यकों को सुविधाएं देने के लिए आप तैयार नहीं हैं. उनकी पांच स्कीम को बंद कर दिए. योजनाएं बंद कर रहे हो और कहते हो पसमांदा के लिए, महिलाओं के लिए. बातें बड़ी-बड़ी करते हैं.

  • 3 April 2025 7:36 PM IST

    डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को विभिन्न देशों के लिए टैरिफ लागू कर दिया. उनके इस फैसले के बाद से मंदी की आशंका बढ़ने से अमेरिकी डॉव 1,000 अंक गिरा. जबकि, नैस्डैक में 4% और एसएंडपी में 3% की गिरावट देखी गई.

  • 3 April 2025 4:02 PM IST

    संजय सिंह बोले, आप फसाद कराने वाले हिंदू हैं और हम सौहार्द फैलाने वाले हिंदू है. 

  • 3 April 2025 3:50 PM IST

    संजय सिंह और बीजेपी सांसदों के बीच राज्यसभा में तीखी नोकझोंक. संजय सिंह ने बीजेपी को चंदा चोर कहा तो सदन में हुआ जबरदस्त हंगामा. सभापति ने राम मंदिर को लेकर उनके बयान को कार्यवाही से बाहर किया. 

  • 3 April 2025 3:46 PM IST

    संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, सरकार गैरसंवैधानिक बिल लेकर आ रही है. संविधान की हत्या कर रही है. पूरी मंत्रिमंडल में एक मुसलमान नहीं है और कह रहे कि मुसलमानों का भला करेंगे. धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश है ये बिल. नंबर सभी धर्मों का आएगा.  

  • 3 April 2025 3:44 PM IST

    वक्फ संशोधन बिल पर बोले राज्यसभा सांसद संजय सिंह, 'ना तेरा है ना मेरा है ये हिंदूस्तान सबका है, नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है. 

  • 3 April 2025 2:45 PM IST

    राज्यसभा के बीजेपी सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कहा, कांग्रेस के लोगों ने वक्फ की जमीन को लूटा. 

Read More
Next Story