वेनेजुएला की राजधानी काराकस में जोरदार धमाका, अमेरिकी हवाई हमले की आशंका
x

वेनेजुएला की राजधानी काराकस में जोरदार धमाका, अमेरिकी हवाई हमले की आशंका

Breaking News: देश और दुनिया की उन छोटी बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनसे आपका सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।


3rd January 2026 live news updates: देश और दुनिया की उन छोटी बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनसे आपका सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।

Live Updates

  • 3 Jan 2026 2:58 PM IST

    इंदौर में 74 साल की मंजुला वधे की दूषित पानी पीने से मौत हो गई, मंजुला की बेटी ज्योति रवि कुमार ने बताया, "...मैं अपनी माँ और परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलने आई थी। जब मैं जा रही थी, तो उन्होंने मेरे लिए टिफिन पैक किया। उसी रात, 29 दिसंबर को, मुझे अपनी माँ की तबीयत खराब होने की खबर मिली। उन्हें एम. वाई. हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उनका दो बार ECG किया गया। उसके बाद, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया..."

  • 3 Jan 2026 2:56 PM IST

    BCCI के KKR से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ करने के बारे में पूछने पर, जमात-ए-इस्लामी हिंद के वाइस-प्रेसिडेंट इंजीनियर मोहम्मद सलीम ने कहा, "जो लोग नफरत की भाषा बोलते हैं और जो इस देश में नफरत के आधार पर राजनीति करना चाहते हैं, और जो मानते हैं कि यह देश किसी खास ग्रुप के लोगों का है, वे असल में इस देश के दुश्मन हैं। वे संविधान का अपमान कर रहे हैं। यह देश अपने सभी नागरिकों का है। 

  • 3 Jan 2026 1:07 PM IST

    वेनेजुएला की राजधानी काराकस में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है। AFP के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 2:00 बजे (0600 GMT) कराकस  विमानों के उड़ने जैसी आवाज़ें भी आ रही थीं। ये धमाके ऐसे समय हुए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने कैरिबियन में एक नेवी टास्क फोर्स भेजी है, ने वेनेजुएला के खिलाफ ज़मीनी हमलों की संभावना जताई है। सुबह करीब 2:15 बजे भी धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं, हालांकि उनकी सही जगह साफ नहीं थी।

  • 3 Jan 2026 11:21 AM IST

    BCCI ने केकेआर से स्पष्ट कहा है कि वो बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करे।

  • 3 Jan 2026 8:51 AM IST

    मेक्सिको में धरती डोल गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई। शुरुआती जानकारी में दो लोगों के मरने की खबर है। 

  • 3 Jan 2026 7:14 AM IST

    ईरान के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फिर से झड़प हुई है। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी लोकतंत्र स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। 

  • 3 Jan 2026 6:28 AM IST

    दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं। कई जगहों पर दृश्यता 20 मीटर से भी कम है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। देवरिया, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, अमेठी, आगरा और टुंडला में सुबह से ही दृश्यता बेहद कम हो गई है। कई इलाकों में विजिबिलिटी 25 मीटर से नीचे दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर 10 मीटर तक देख पाना भी मुश्किल हो रहा है। 

Read More
Next Story