दिल्ली विधानसभा सत्र: LG के अभिभाषण के दौरान हंगामा, AAP के 4 विधायक 3 दिन के लिए निष्कासित
x

दिल्ली विधानसभा सत्र: LG के अभिभाषण के दौरान हंगामा, AAP के 4 विधायक 3 दिन के लिए निष्कासित

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


5 January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 5 Jan 2026 1:56 PM IST

    दिल्ली विधानसभा के शीतकाली सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। इन विधायकों के नाम हैं संजीव झा, कुलदीप कुमार, सोमदत्त और जरनैल सिंह। इन्हें अगले 3 दिन के लिए सदन कि कार्यवाही से निष्कासित कर दिया गया है।

  • 5 Jan 2026 11:13 AM IST

    सुप्रीम कोर्ट ने शरजील इमाम और उमर खालिद को जमानत देने से इनकार कर दिया. 

  • 5 Jan 2026 11:09 AM IST

     सुप्रीम कोर्ट ने कहा हमे ज़मानत पर विचार करते हुए हर आरोपी के रोल को अलग अलग देखना होगा.

  • 5 Jan 2026 11:02 AM IST

    सुप्रीम कोर्ट साल 2020 दिल्ली दंगों की साजिश मामले में अभियुक्तों उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला पढ़ रही है।

  • 5 Jan 2026 9:43 AM IST

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.

  • 5 Jan 2026 9:04 AM IST

    सुप्रीम कोर्ट 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़े मामले में आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की जमानत याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा. शीर्ष अदालत ने पिछले साल 10 दिसंबर को दलीलें सुनने के बाद आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • 5 Jan 2026 9:00 AM IST

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वेनेजुएला का नेतृत्व वॉशिंगटन की मांगों को मानने में नाकाम रहता है तो अमेरिका वेनेजुएला के खिलाफ एक और मिलिट्री हमला कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि वेनेजुएला में चुनाव सही वक्त पर होंगे, लेकिन उन्होंने टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

  • 5 Jan 2026 8:01 AM IST

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन की धमकी दी. उन्होंने कोलंबिया के नेताओं पर अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी के लिए ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया.

  • 5 Jan 2026 7:21 AM IST

    अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के बाद वेनेजुएला की सेना ने देश की नई अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अपना समर्थन दिया है.

  • 5 Jan 2026 6:18 AM IST

    वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन के बाद हालात और ज्यादा तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को खुली धमकी दी है और कहा है कि अगर वो अमेरिका की बात नहीं मानतीं तो उन्हें मादुरो से भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है.

Read More
Next Story