बिहार में दो चरणों में होगा चुनाव, 6 नवंंबर और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को मतगणना
x

बिहार में दो चरणों में होगा चुनाव, 6 नवंंबर और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को मतगणना

चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।


6th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 6 Oct 2025 4:10 PM IST

    चुनाव आयोग की मंशा है कि इस बार बिहार चुनाव सबसे अच्छा चुनावों के रूप में परिलक्षित हों- ज्ञानेश कुमार

  • 6 Oct 2025 4:09 PM IST

    इस बार बिहार चुनाव मतदाताओं के लिए सरल और सुगम होंगे- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा

  • 6 Oct 2025 1:25 PM IST

    सितंबर में, जस्टिस बीआर गवई ने भगवान विष्णु की प्रतिमा के पुनर्निर्माण से जुड़ी याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि याचिका केवल प्रचार पाने के लिए दायर की गई है। उन्होंने कहा था अगर आप कहते हैं कि आप भगवान विष्णु के प्रति गहरी आस्था रखते हैं, तो प्रार्थना करें और थोड़ा ध्यान लगाएं। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उनका व्यापक विरोध हुआ। आलोचकों ने इसे हिंदू आस्था का मजाक बताकर आलोचना की और ऑनलाइन महाभियोग की मांग शुरू कर दी।सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर परिसर में स्थित जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की सात फुट ऊंची प्रतिमा को पुन: स्थापित करने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया था।

  • 6 Oct 2025 1:23 PM IST

    देश के चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के कोर्टरूम में एक वकील ने अचानक हंगामा किया और उन्हें जूता दिखाने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार, वकील सीजेआई के बेहद करीब पहुंच गया और जोर से नारा लगाया,“सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।”हालांकि, इस घटना के बाद भी कोर्ट में सुनवाई जारी रही। माना जा रहा है कि वकील भगवान विष्णु पर सीजेआई की टिप्पणी से नाराज था।

  • 6 Oct 2025 10:07 AM IST

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान आज शाम चार बजे होगा।

  • 6 Oct 2025 9:15 AM IST

    हाल ही में कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया था।इसके बाद से ही गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं और अपनी उपस्थिति का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।फतेह पुर्तगाल के नाम से किए गए पोस्ट में यह भी बताया गया कि फायरिंग जिन स्थानों पर हुई, वे हैं:

    Theshi Enterprise (1254, 110 Ave)

    House No. 2817 (144 St)

    13049, 76 Ave Unit No.104

    उसने दावा किया कि ये सभी जगहें ‘नवी तेसी’ नामक व्यक्ति की हैं, जिसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर कलाकारों से अवैध वसूली की थी।

  • 6 Oct 2025 9:14 AM IST

    इन हमलों की जिम्मेदारी पुर्तगाल में रहने वाले फतेह पुर्तगाल नामक व्यक्ति ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक शूटर अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।कनाडाई पुलिस ने तीनों स्थानों को सील कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस इसे संगठित अपराध से जुड़ी साजिश मान रही है।

  • 6 Oct 2025 9:14 AM IST

    कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय दिखाई दिया है। कनाडा में रविवार देर रात तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खुद बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है।गैंग की ओर से जारी पोस्ट में लिखा गया कि वे “2 नंबर के धंधे यानी अवैध कारोबार करने वालों से वसूली करते हैं, मेहनत करने वालों से नहीं।”

  • 6 Oct 2025 6:22 AM IST

    जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ICU वार्ड में आग लग गई जिसमें 6 मरीजों की मौत हो गई और 5 की हालत गंभीर है।

Read More
Next Story