
पूछताछ के लिए थाने पहुंचे सपा MP जियाउर्रहमान बर्क, संभल हिंसा में आया है नाम
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
8th April Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 8 April 2025 11:31 AM IST
संभल हिंसा मामले की जांच एसआईटी कर रही है। पूछताछ में शामिल होने के लिए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क थाने पहुंचे हुए हैं। बता दें कि संभल जामा मस्जिद के सदर ने उनका नाम लिया था।
- 8 April 2025 10:27 AM IST
वक्फ कानून मुद्दे पर आज जम्मू कश्मीर विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा हुआ। पीडीपी ने इसे मुस्लिम समाज के लिए विरोधी बताते हुए कानून को रद्द करने का प्रस्ताव रखा।
- 8 April 2025 9:43 AM IST
वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एक्ट के खिलाफ याचिका दायर की है।
- 8 April 2025 9:34 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मुद्रा योजना लाभार्थियों' से बातचीत की।यूपी के रायबरेली के एक लाभार्थी ने कहा, "...हम आपसे वादा करते हैं कि हम सब मिलकर भारत को विकसित भारत बनाएंगे। अब हमें सरकार से लाइसेंस लेने में कोई परेशानी नहीं होती...मैं बेकरी चलाता हूं। मेरा मासिक टर्नओवर 2.5 से 3 लाख रुपये है और हमारे पास 7 से 8 लोगों का स्टाफ है।"
- 8 April 2025 8:46 AM IST
अहमदाबाद में आज से कांग्रेस का दो दिनों के अधिवेशन का आगाज होने जा रहा है। इस अधिवेशन में पार्टी के दशा और दिशा पर मंथन की उम्मीद है।
- 8 April 2025 7:59 AM IST
संभल हिंसा मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) आज समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ करेगी। इस केस में उनका नाम जामा मस्जिद के सदर जफर अली द्वारा लिए जाने के बाद कार्रवाई तेज़ की गई है।
- 8 April 2025 7:29 AM IST
पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट की खबर मिली है। पुलिस ने कहा कि वे सीसीटीवी की निगरानी कर रहे हैं और जांच कर रहे हैं कि यह ग्रेनेड हमला था या कुछ और था।
जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने संवाददाताओं से कहा, "रात करीब 1 बजे हमें यहां विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है हम सीसीटीवी की भी निगरानी कर रहे हैं।
- 8 April 2025 7:25 AM IST
राजस्थान के जयपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कार ने दस लोगों को टक्कर मार दी थी।
- 8 April 2025 7:24 AM IST
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति और ऑपरेशनल तैयारियों का आकलन करने के लिए श्रीनगर का दौरा किया। इस दौरान चिनार कोर कमांडर ने विस्तृत जानकारी दी। सेना प्रमुख ने फॉर्मेशन कमांडर से भी बातचीत की और मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।
- 8 April 2025 6:34 AM IST
गाजा और फिलिस्तीन के मुद्दे पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और यूएस के उपराष्ट्रपति के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है।