
चौतरफा घिरा पाकिस्तान, बलोचिस्तान में पाक सेना पर हमला
Breaking News: देश और दुनिया की उन खबरों के साथ साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद के घटनाक्रम को बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Breaking News: देश और दुनिया की उन खबरों के साथ साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद के घटनाक्रम को बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Live Updates
- 9 May 2025 6:00 AM IST
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गई. उन्हें तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया.
- 9 May 2025 5:37 AM IST
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच PSL को दुबई शिफ्ट कर दिया गया है. जाल्मी और किंग्स के बीच गुरुवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है. चल रहे तनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच दुबई में होंगे.
- 9 May 2025 5:23 AM IST
पुंछ में LOC के करीब सुनी गई धमाकों की आवाज
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Explosions heard near Line of Control (LoC). More details awaited
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/q8r2FTqkMT - 9 May 2025 4:55 AM IST
आज सुबह विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक एक्स पोस्ट में कहा है, आज सुबह तक भारत सरकार के प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करिए.
आज सुबह तक भारत सरकार के प्रेस कॉन्फ़्रेंस का इंतज़ार करिए
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 8, 2025 - 9 May 2025 4:13 AM IST
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास धमाकों की आवाज सुनी गई. पूरे जम्मू शहर में फिर से ब्लैक आउट कर दिया गया है. सायरन की आवाजों के बीच लोगों से हर तरह की लाइट बंद करने की अपील की जा रही है.
- 9 May 2025 3:40 AM IST
पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमले, विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका, EU और इटली से की बात
- 9 May 2025 3:31 AM IST
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स का कहना है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता, क्योंकि ये उनका काम नहीं है. हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ने जा रहे हैं. हमारी आशा और हमारी अपेक्षा ये है कि ये एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा. अभी, हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है."
- 9 May 2025 3:10 AM IST
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, DG इंटेलिजेंस और ADG कानून व्यवस्था शामिल हुए.
- 9 May 2025 2:53 AM IST
पाकिस्तान के पंजाब के बहावलनगर छावनी के पास जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं. जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई.