
नेपाल विरोध-प्रदर्शन: पूर्व प्रधानमंत्री के घर में आग लगने से उनकी पत्नी की मौत
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
9 September live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 9 Sept 2025 8:53 PM IST
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के घर में भी आग लगा दी गई, जिसमें उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार की भी मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के नायकप स्थित पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के आवास को भी आग लगा दी, उनके पद से इस्तीफा देने के ठीक एक दिन बाद।
- 9 Sept 2025 7:29 PM IST
भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले. मतगणना के दौरान 15 वोट अवैध घोषित किए गए. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. सीपी राधाकृष्णन नए उपराष्ट्रपति चुने गए.
- 9 Sept 2025 7:20 PM IST
नेपाल में भारतीय दूतावास के बाहर आगजनी की खबर, बैरिकेड्स में आग लगा दी गई।
#BREAKING | Arson reported outside the Indian Embassy in Nepal; barricades set on fire.#IndianEmbassy #Nepal #India pic.twitter.com/qVguZFvgBW
— TIMES NOW (@TimesNow) September 9, 2025 - 9 Sept 2025 7:13 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव में 781 सांसदों में से 768 सांसदों ने मतदान किया। 13 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
- 9 Sept 2025 6:24 PM IST
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेंद्र शाह 'बालेन' ने देश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद जेनरेशन जेड प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने का आग्रह किया है। एक फेसबुक पोस्ट में शाह ने चल रहे विरोध प्रदर्शन को "पूरी तरह से जेनरेशन जेड आंदोलन" बताया और उल्लेख किया कि सरकार का इस्तीफा पहले ही हो चुका है।
- 9 Sept 2025 6:21 PM IST
#WATCH | Thick smoke rises from the Nepali town of Kakadbhitta amid violent protests in the country, as seen from India's Panitanki
— ANI (@ANI) September 9, 2025
The Miteri bridge connecting India's Panitanki and Nepal's Kakadbhitta is being secured by SSB personnel on the India side pic.twitter.com/MiNBYHeN6o - 9 Sept 2025 5:43 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे संसद परिसर में समाप्त हुआ। अब शाम 6 बजे मतगणना शुरू होगी।