
अंकिता भंडारी मामला: सीएम पुष्कर धामी ने दिए सीबीआई जांच के आदेश
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
9th January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 9 Jan 2026 6:08 PM IST
अंकिता भंडारी मामले में सीएम पुष्कर धामी ने सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए हैं।
- 9 Jan 2026 1:57 PM IST
आईपैक पर छापे के दौरान अब सियासत गरमा गई है। टीएमसी के सांसदों का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियां नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गुलाम बन गई है। इन सबके बीच प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि छापे के समय बंगाल DGP ने एजेंसी के अफसरों को धमकाया था।
- 9 Jan 2026 12:32 PM IST
लंदन में खराब मौसम का असर देखा जा रहा है। एयर इंडिया की मुंबई-हीथ्रो फ्लाइट गैटविक पर उतरी।
- 9 Jan 2026 9:56 AM IST
पटना सहित बिहार के 36 जिलों में सर्दी का सितम जारी है। गयाजी में तापमान 4.1 डिग्री तक पहुंच गया है।
- 9 Jan 2026 9:02 AM ISTअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अब ड्रग्स तस्करों के खिलाफ जमीनी कार्रवाई करेंगे। फॉक्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ड्रग्स के प्रसार को रोकने के लिए वो पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में मेक्सिको के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।
- 9 Jan 2026 9:00 AM IST
अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे दो भारतीयों को फेडरल अधिकारियों ने एक सेमी-ट्रक के अंदर 300 पाउंड से ज़्यादा कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुरप्रीत सिंह (25) और जसवीर सिंह (30) को 4 जनवरी को इंडियाना के पटनम काउंटी में स्थानीय अधिकारियों ने ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने इस हफ्ते कहा कि अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उनके लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।

