LIVE Asia Cup 2025 LIVE: भारत को मिली बड़ी सफलता, फखर जमान 46 रन पर आउट
x

Asia Cup 2025 LIVE: भारत को मिली बड़ी सफलता, फखर जमान 46 रन पर आउट

Asia Cup 2025: फाइनल में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है.  41 साल के एशिया कप के इतिहास में ये दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहने की उम्मीद है.


IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले सात मैच जीते हैं. इसके बावजूद फाइनल में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान को कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी. पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसकी अनिश्चितता है. किसी भी दिन, किसी भी मैच में वह खेल का रुख पलट सकता है.

Live Updates

  • 28 Sept 2025 9:09 PM IST

    भारत को तीसरा सफलता हाथ लगी है. सैम अय़ूब की जगह खेलने आए मोहम्मद हारिस को अक्षर पटेल ने शून्य पर आउट किया. 

  • 28 Sept 2025 9:05 PM IST

    पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. कुलदीप यादव ने सैम अयूब को 14 रन पर आउट किया. 

  • 28 Sept 2025 8:57 PM IST

    एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 100 रनों का आकंड़ा पार कर लिया है.

  • 28 Sept 2025 8:46 PM IST

    भारत को आखिरकार पहली सफलता मिली. वरुण चक्रवर्ती को पहला विकेट विकेट मिला. साहिबजादा फरहान 57 रन बनाकर आउट हुए.

  • 28 Sept 2025 8:43 PM IST

    एशिया कप के फाइनल मुकाबले में साहिबजादा फरहान और फखर जमान की बेहतरीन साझेदारी. फरहान ने अर्धशतक बनाया.

  • 28 Sept 2025 8:42 PM IST

    पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और फखर जमान की बेहतरीन साझेदारी. फरहान ने अर्धशतक बनाया. 

  • 28 Sept 2025 8:36 PM IST

    भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ लय से भटक गए हैं. पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.

  • 28 Sept 2025 8:13 PM IST

    मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला है. पिछले मैच में हार्दिक चोटिल हो गए थे. एक ओवर की गेंदबाजी के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.पिछले मैच में खेलने वाले अर्शदीप और हर्षित राणा भी बाहर हुए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे और बुमराह की वापसी हुई है. पाकिस्तान इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरा है.

  • 28 Sept 2025 7:42 PM IST

    एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान तैयार हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. 

Read More
Next Story