महिलाओं को 2100 वाला तोहफा, ट्रवेल एजेंट पर नकेल की तैयारी, हरियाणा बजट सेशन आज से
x

महिलाओं को 2100 वाला तोहफा, ट्रवेल एजेंट पर नकेल की तैयारी, हरियाणा बजट सेशन आज से

हरियाणा सरकार का बजट सत्र का आगाज सात मार्च को होगा। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी 17 मार्च को बजट पेश करने वाले हैं। बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण का ऐलान हो सकता है।


Haryana Budget Session: हरियाणा विधानसभा का 15वां बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। पहले यह बजट 13 मार्च को पेश किया जाना था, लेकिन अब इसे होली के बाद 17 मार्च को पेश किया जाएगा। विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि इस सेशन में महिलाओं को 2100 रुपए देने की स्कीम और ट्रवेल एजेंट पर नकेल कसने के लिए नायब सिंह सैनी सरकार बिल पेश करेगी। खास बात यह है कि सीएम नायब सिंह सैनी पहली बार बजट पेश करेंगे।

बजट सत्र में घमासान के आसार

बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। विपक्ष सरकार को पेपर लीक, पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप), कानून व्यवस्था, अवैध खनन, नशा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं, सत्ता पक्ष भी जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है।

सैनी सरकार का पहला बजट, बड़े बिल होंगे पेश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा, और जरूरत पड़ी तो इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, विधानसभा प्रशासन ने फिलहाल 25 मार्च तक का सत्र तय किया है। इस दौरान सरकार जनहित से जुड़े कई अहम बिल पेश करेगी।

सबसे महत्वपूर्ण बिलों में शामिल हैं:

अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्ती का बिल, जिसे केंद्र सरकार की आपत्ति के कारण पिछले साल वापस लेना पड़ा था। संशोधन के बाद इसे फिर से पेश किया जाएगा।

नकली बीज बेचने वाली कंपनियों और डीलरों पर शिकंजा कसने के लिए एक नया बिल लाने की योजना।

हालांकि, अभी तक कोई भी बिल विधानसभा में सूचीबद्ध नहीं किया गया है।

विपक्ष की रणनीति – सरकार को घेरेगी कांग्रेस और इनेलो

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पेपर लीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने कहा, "प्रदेश में लगातार परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे सरकार की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं। खनन और एमबीबीएस परीक्षा के घोटाले सामने आ रहे हैं।"

इसके अलावा, किसानों की फसलों को हुई क्षति, कानून व्यवस्था की स्थिति और बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दों पर भी कांग्रेस सरकार को घेरने की योजना बना रही है।इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि वह नशे और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।

सीएम संभालेंगे मोर्चा, कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद मोर्चा संभालेंगे। पिछले कुछ दिनों से वह विपक्ष के सवालों का जवाब तंज भरे अंदाज में दे रहे हैं, और बजट सत्र में भी उनकी यही रणनीति जारी रह सकती है।

बजट में संभावित घोषणाएं

लक्ष्मी लाडो योजना का प्रावधान किया जा सकता है।

नौजवानों के लिए सीईटी परीक्षा की तारीखों का एलान हो सकता है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता पर फैसला टला, पार्टी में असमंजस

कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरुवार को हुई, लेकिन विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं हो सका। अब कांग्रेस बिना विधायक दल के नेता के ही बजट सत्र में उतरेगी, जिससे पार्टी विधायकों का मनोबल प्रभावित हो सकता है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "विधायक दल पहले ही प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय नेतृत्व को नेता विपक्ष चुनने का अधिकार दे चुका है। अब अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व को करना है।"कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने गुरुवार को पार्टी नेताओं से बैठक की थी, जिसमें विधायकों ने कहा था कि सत्र के दौरान विपक्ष का नेता होना जरूरी है।

बिना नेता विपक्ष के कांग्रेस पर दबाव बढ़ेगा

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पर सत्ता पक्ष भी सवाल खड़े करेगा। विधायक दल का नेता नहीं होने से विपक्ष कमजोर पड़ सकता है, जिससे सरकार के खिलाफ कांग्रेस की रणनीति कमजोर हो सकती है।अब देखना होगा कि कांग्रेस जल्द अपना नेता चुन पाती है या नहीं, और विपक्ष कितना प्रभावी ढंग से सरकार को घेर पाता है।

Read More
Next Story