
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घबराया, पंजाब में मरियम नवाज ने इमरजेंसी लगाया
Operation Sindoor Live: पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 14 दिन बाद भारत ने पीओके में आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले मे पल पल की जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ
Operation Sindoor Live: पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 14 दिन बाद भारत ने पीओके में आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले मे पल पल की जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ
Live Updates
- 7 May 2025 7:10 AM IST
खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
- 7 May 2025 7:09 AM IST
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि "मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा हूँ। मैं आज पहले राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों से सहमत हूँ कि उम्मीद है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा और हम शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रखेंगे।
- 7 May 2025 7:07 AM IST
उत्तर प्रदेश में लोगों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े, जिसमें बहावलपुर भी शामिल है जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का एक प्रमुख आधार है।
- 7 May 2025 7:06 AM IST
ऑपरेशन सिन्दूर अपडेट: यहां पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों की सूची दी गई है जिन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया है-
1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर
3. सरजल, तेहरा कलां - जेईएम
4. महमूना जोया, सियालकोट - एचएम
5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर
6. मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम
8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर
9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम
- 7 May 2025 7:03 AM IST
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना—तीनों सेनाओं की अत्याधुनिक और सटीक निशाना साधने वाली हथियार प्रणालियों का प्रयोग हाल ही में किए गए हमलों में किया गया। इन हमलों में "लोइटरिंग हथियार" जैसी आधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल हुआ, जिससे लक्ष्यों पर प्रभावी और निर्देशित तरीके से प्रहार किया जा सका।
सूत्रों के अनुसार, इन हमलों के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी शिविरों के सटीक निर्देशांक भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे। इन हमलों को पूरी तरह भारतीय सीमा के भीतर से ही अंजाम दिया गया।
- 7 May 2025 6:21 AM IST
रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कल रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिक मारे गए। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना गोलीबारी का उचित तरीके से जवाब दे रही है। सूत्रों ने बताया कि 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी समेत मनमाने तरीके से गोलीबारी की।
- 7 May 2025 6:13 AM IST
PahalgamTerroristAttack में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के रिश्तेदार मनोज द्विवेदी कहते हैं, "22 अप्रैल को जब हमारे बेटे की जान गई तो हमने कहा था कि हमारे देश में क्रांति आने वाली है, और हमें यकीन था कि पीएम मोदी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगे। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज सेना ने हमारे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि दी है..."
- 7 May 2025 6:12 AM IST
जम्मू-कश्मीर जेडी(यू) के अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा, "यह सही समय पर लिया गया सही फैसला था... हमले सही लक्ष्यों पर किए गए... हमले आतंकवादी ठिकानों पर किए गए... राष्ट्र ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाएगा... सरकार ने साबित कर दिया कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं... मैं केंद्र सरकार, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना को बधाई देता हूं..."
- 7 May 2025 6:11 AM IST
भारत ने कहा, हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
- 7 May 2025 6:10 AM IST
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था। 'ऑपरेशन सिंदूर' के कोडनाम के तहत रात भर किए गए सटीक हमलों में कुल नौ जगहों को निशाना बनाया गया।