अधर में ललित मोदी : वानूआतू का पासपोर्ट रद्द, भारतीय पासपोर्ट सरेंडर
x

अधर में ललित मोदी : वानूआतू का पासपोर्ट रद्द, भारतीय पासपोर्ट सरेंडर

भारत के भगोड़े कारोबारी ललित मोदी वानूआतू की नागरिकता लेकर और भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करके निश्चिन्त हो गए थे, लेकिन अब उनको वानूआतू के प्रधानमंत्री ने बड़ा झटका दिया है।


भारत के भगोड़े कारोबारी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोदी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। उन्होंने पश्चिमी प्रशांत महासागर के जिस छोटे से देश वानूआतू की नागरिकता ली थी, अब वहां के प्रधानमंत्री जोदम नैपट ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अपने देश के सिटीजनशिप कमीशन को इस बात के आदेश दिए हैं।

ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का वानूआतू का फैसला ऐसे समय में आया है जबकि ललित मोदी ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने की अर्जी दी हुई है।

आवेदन मंजूर हो जाने के बाद ललित मोदी न भारतीय नागरिक रह पाएंगे और वानूआतू का पासपोर्ट रद्द होने के बाद अब उनके पास वहां की नागरिकता भी नहीं रहेगी। फिलहाल ललित मोदी अधर में लटक गए हैं।

वानूआतू में नागरिकता खरीदने की व्यवस्था है और उसी के तहत ललित मोदी वहां के नागरिक बने थे। पिछले हफ्ते ही रिपोर्ट आई थी कि ललित मोदी ने वानूआतू की नागरिक ले ली है।

लेकिन वहां के प्रधानमंत्री नैपट इस बात पर जोर दिया कि वानूआतू का पासपोर्ट रखना एक "विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं, और आवेदकों को वैध कारणों से ही नागरिकता लेनी चाहिए।"

ललित मोदी साल 2010 में भारत से भागने के बाद लंदन में रह रहे थे। लेकिन भारतीय एजेंसियों की पकड़ से दूर रहने की प्लानिंग के तहत उन्होंने भारत का पासपोर्ट सरेंडर करने का आवेदन दे दिया और वानूआतू की नागरिकता ले ली थी, जिससे उनका प्रत्यर्पण मुश्किल हो जाता।

लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब ललित मोदी अपने ही बुने जाल में फंस गए हैं।



Read More
Next Story