मैंने सब कुछ खो दिया पैसा, सेहत, शांति, इज्जत...लेकिन खुद को पाया’ Ranveer Allahbadia
x
Ranveer Allahbadia beer biceps

मैंने सब कुछ खो दिया पैसा, सेहत, शांति, इज्जत...लेकिन खुद को पाया’ Ranveer Allahbadia

पिछले दो महीनों से चले विवादों और चर्चाओं के बाद रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर अपने काम पर लौट आए हैं.


समय रैना के शो India's Got Latent को लेकर उठे विवादों के बीच रणवीर अल्लाहबादिया काफी समय से सोशल मीडिया और काम से दूर थे. अब, उन्होंने खुद सामने आकर पिछले दो महीनों में उनके साथ क्या-क्या बीता उन सभी सवालों के जवाब दिए हैं. साथ ही, ये भी बताया कि वो अब फिर से अपने काम पर लौट आए हैं और पहले से भी ज्यादा सकारात्मकता और ऊर्जा के साथ नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.

India’s Got Latent विवाद ने न सिर्फ यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया को हिला दिया, बल्कि इसने BeerBiceps यानी रणवीर अल्लाहबादिया की जिंदगी को भी बुरी तरह प्रभावित किया. अब दो महीने बाद रणवीर न सिर्फ काम पर लौटे हैं, बल्कि अपने सबसे कठिन अनुभवों से मिली सीख को भी सबके साथ साझा कर रहे हैं.

काम पर वापस आना मेरे लिए नई शुरुआत है

रणवीर ने अपने ऑफिस से एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, समझा नहीं सकता कि काम पर लौटकर कितना सुकून मिला है. काम ही पूजा है और अब पहले से ज्यादा प्यार से मैं इस पूजा को निभाऊंगा. जब एक फॉलोअर ने पूछा कि इस पूरे विवाद के दौरान उनकी मानसिक स्थिति कैसी थी और उनके माता-पिता पर क्या असर पड़ा, रणवीर ने दिल से जवाब दिया, सबसे ज्यादा दर्द इस बात का था कि मेरे कर्मों का असर मेरे माता-पिता पर पड़ा, लेकिन वो दोनों वॉरियर्स हैं. आज मैं जो भी हूं, उन्हीं की ताकत से हूं.

रणवीर ने बेबाकी से बताया कि इन दो महीनों में उन्होंने क्या-क्या खोया, सेहत, पैसा, मौके, मानसिक शांति, परिवार की तसल्ली, अपना नाम और साख, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कहा- जो पाया वो इससे कहीं ज्यादा अनमोल है. आत्म-परिवर्तन, आध्यात्मिक विकास और अंदर से मजबूत होने का अनुभव. मैं अकेला नहीं हूं भगवान और मेरे लोग मेरे साथ हैं. रणवीर ने बताया कि इस मुश्किल दौर ने उन्हें अपने दोस्तों और साथियों के और भी करीब ला दिया. Samay Raina, Ashish Chanchlani और Rebel Kid Apoorva का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, समय वापस आएगा और अब हम सब पहले से कहीं ज्यादा जुड़े हुए हैं. बुरे वक्त में जो साथ खड़ा हो, वही असली दोस्त होता है.

योग और आत्म-संयम ने की मदद

उन्होंने बताया कि उन्होंने इस कठिन समय में योग और ध्यान का सहारा लिया, जिसने उन्हें भीतर से स्थिर बनाए रखा. मैं 100% ठीक नहीं हूं, लेकिन हर दिन खुद को थोड़ा बेहतर बना रहा हूं. मेरी सबसे बड़ी चिंता थी मेरी टीम. रणवीर ने बेहद ईमानदारी से कहा, मुझे इस बात का डर था कि कहीं मेरी गलती की वजह से मेरी टीम की रोजी-रोटी ना चली जाए. 300 से ज्यादा लोग मेरे साथ काम करते हैं. उनके परिवार मुझ पर निर्भर हैं. ये जिम्मेदारी मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन है. अंत में उन्होंने कहा, मुझे बदनाम करने की कोशिश हुई, लेकिन मैं रुकने वालों में से नहीं हूं. Stay humble. Stay hungry. और सबसे जरूरी Stay human. रणवीर ने एलान किया कि उनके Epic, Fresh Podcasts जल्द आ रहे हैं और ये सिर्फ कंटेंट नहीं, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत होंगे.

Read More
Next Story