BSP की महारैली से बदलेगा यूपी का सियासी माहौल? मायावती का पावर शो

9 Oct 2025 9:45 PM IST

बीएसपी की महारैली में आज मायावती जमकर गरजीं। मायावती ने सपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीडीए को हवा हवाई बताया तो वहीं संविधान बदलने के नैरेटिव के मुद्दे को नौटंकी करार दिया। वहीं स्मारकों और पार्कों के रखरखाव के लिए यूपी सरकार का आभार जाता दिया।