यूपी में निवेश का महत्वाकांक्षी सपना दलाली के अड्डे में कैसे बदला?

21 March 2025 7:54 PM IST

Invest UP, यानी यूपी में निवेश करिए. यूपी में पैसा लगाइए. इस प्रोग्राम के नाम से ही झलक रहा है कि ये यूपी की योगी सरकार का कितना बड़ा ड्रीम है. जाहिर है, इसमें उद्योगों और निवेशकों को सहूलियतें देने का ध्यान रखा गया है.