Delhi Elections 2025: दिल्ली में थमा भाषणों का शोर, अब 5 फरवरी का इंतजार

3 Feb 2025 9:57 PM IST  ( Updated:2025-02-03 16:49:32  )

Delhi Election: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी प्रचार थम चुका है. सियासी दलों के नेता और कार्यकर्ता अब बिना लाउडस्पीकर मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे. 2025 का चुनाव कई मायनों में अहम है और इसका जवाब 8 फरवरी को मिल जाएगा.