x
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (21 मई) को भीषण आंधी-तूफान के बाद तेज़ बारिश हुई। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके का है।

उस वक्त का वीडियो जब दिल्ली-एनसीआर में चली तेज आंधी, आई बारिश

21 May 2025 9:05 PM IST  ( Updated:2025-05-21 15:37:50  )

बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदला। तेज अंधड़ चला और उसके बाद जमकर बारिश हुई।