ICC Champions Trophy : भारत के लिए जीत से ज्यादा हार में फायदा !
दुबई में चल रहे ICC चैंपियंस ट्राफी के लीग मैच में भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच मैच चल रहा है. आज का मैच कोई भी जीते कोई भी हारे, दोनों ही परिस्थिति में दोनों ही टीम सेमिफिनल में पहुंचेंगी. अगर भारत जीतता है तो उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा और हारता है तो साउथ अफ्रीका से.
ICC चैंपियंस ट्राफी की बात करें तो आज भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच मैच होना है. दोनों ही टीमें ग्रुप A का हिस्सा हैं. क्रिकेट के जानकार ये कह रहे हैं कि इस मैच में हार जीत का महत्व इसलिए ज्यादा नहीं है क्योंकि दोनों ही टीम सेमिफिनल में पहुँच चुकी हैं. लेकिन अगर भारत जीतता है तो उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से सेमिफिनल में होगा और अगर भारत हारता है तो फिर उसका मुकाबला सेमिफिनल में साउथ अफ्रीका से होगा. देखना होगा कि आज के इस मैच में कौन जीतता है और सेमिफिनल में किस टीम से भिड़ता है. ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले साउथ अफ्रीका की टीम थोड़ी कमजोर मानी जाती है. भारत की शुरुआत की बात करें तो बेहतर नहीं रही है. 41 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके हैं. ऐसे में देखना यही होगा कि आखिर इस मैच का अंत क्या होगा. भारत का स्कोर 186 रन पर 6 विकेट है. देखना होगा कि मैच का क्या परिणाम निकलता है.