संसद में वक्फ पर JPC रिपोर्ट पेश, कांग्रेस ने बताया फर्जी

13 Feb 2025 6:18 PM IST  ( Updated:2025-02-13 12:49:09  )

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जेपीसी की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई. इस दौरान राज्य सभा में काफी हंगामा हुआ. भाजपा सांसद और जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि समिति ने इनपुट संग्रह के लिए देशव्यापी दौरे किए, जिसमें 14 खंडों में 25 संशोधन शामिल किए गए हैं.