महाकुंभ इंतजाम में क्या नाकाम रही योगी सरकार, अखिलेश ने साधा निशाना

19 Feb 2025 3:52 PM IST  ( Updated:2025-02-19 11:14:10  )

यूपी सरकार यानी योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिव्य कुंभ-महाकुंभ का नारा दिया था। एक तरफ योगी सरकार बेहतर व्यवस्था का दावे कर रही है, वहीं विपक्ष पूरी तरह हमलावर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि करोड़ों खर्च के बाद संगम इलाके में गंगा पानी स्नान के लायक नहीं है।