12 सालों में सबसे लंबा भाषण: पीएम मोदी ने क्या संदेश दिया?

15 Aug 2025 8:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 12 वर्षों में अपना सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया, जो कुल 103 मिनट का रहा। इस भाषण में उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर', नए जीएसटी सुधार, ज़रूरी सामानों पर टैक्स में कटौती और 'हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन' जैसे अहम मुद्दों पर बात की। सवाल यह है कि क्या यह लंबा भाषण असल मायनों में ठोस था या सिर्फ एक और राजनीतिक बयानबाज़ी?