कॉमेडी के नाम पर क्या कुछ भी परोसेंगे, सवाल- कैसे लगे लगाम

10 Feb 2025 1:38 PM IST

कॉमेडी या प्रहसन का नाता सदियों पुराना है। लेकिन उसमें फुहड़ता नहीं होती थी। बदलते समय के साथ कॉमेडी के स्तर में बदलाव हुआ। हाल ही में इंडिया गॉट ले'टेंट के कार्यक्रम में फेमल यू्ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल कर बैठे जिसकी कल्पना नहीं कर सकते।