मुंबई की अपनी भाषा नहीं, यह है RSS राग
आरएसएस नेता भैया जी जोशी ने बुधवार को कहा कि मुंबई में कोई एक भाषा नहीं है. यहां कई भाषाएं हैं. इसलिए जरूरी नहीं है कि मुंबई आने वाला कोई भी व्यक्ति मराठी सीखे. क्या यह आरएसएस का एक भाषा एक राष्ट्र का एजेंडा है या पूरे देश में हिंदी थोपना?
