ट्रंप के टैरिफ का बाजार पर असर, सेंसेक्स निफ्टी ने लगाया गोता

4 March 2025 9:51 AM IST

सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी शुरुआत में ही गोता लगा दिया और अपने पिछले कारोबारी दिन के बंद 22,119.30 के आंकड़े से फिसलते हुए 22,000 के नीचे ओपन हुआ. निफ्टी-50 ने 21,974.45 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की.