पहले शेयर बाजार संभला फिर लुढ़का, जानें क्या है वजह

12 March 2025 12:52 PM IST

12 मार्च को शुरुआती कारोबार में मंगलवार के बंद आंकड़ों से थोड़ा ऊपर कारोबार हुआ। सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 289.83 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 74,392.15 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 79.5 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 22,577.40 पर पहुंच गया।