पहले शेयर बाजार संभला फिर लुढ़का, जानें क्या है वजह
12 मार्च को शुरुआती कारोबार में मंगलवार के बंद आंकड़ों से थोड़ा ऊपर कारोबार हुआ। सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 289.83 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 74,392.15 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 79.5 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 22,577.40 पर पहुंच गया।
