आम आदमी का पैसा स्वाहा, बाजार में कब लौटेगी रौनक

27 Feb 2025 3:53 PM IST  ( Updated:2025-02-27 11:35:04  )

शेयर बाजार जहां एकतरफ खुश होने का मौका देता है,वहीं देखते देखते लाखों करोड़ की रकम स्वाहा भी हो जाती है। हालात ऐसे बनते हैं कि निवेशकों के सामने दुख मनाने की जगह कोई विकल्प नजर नहीं आता। आप ने हाल ही में देखा होगा कि वैश्विक स्तर पर उथल पुथल के असर से इंडियन स्टॉक मार्केट अछूता नहीं है