टूटी सीट पर किया सफर तो बोले शिवराज- नहीं सुधरी एयर इंडिया, देखे Video

22 Feb 2025 3:10 PM IST  ( Updated:2025-02-22 09:41:59  )

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने एयर इंडिया की सेवा पर सवाल उठाए उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter account पर एक Tweet शेयर किया और कई सवाल उठाए. दरअसल जिस सीट को बुक कराया था वो टूटी हुई थी। हालांकि एयर इंडिया ने जांच कराने की बात कही है