सपा का ‘मुस्लिम चेहरा’ आजम खान – क्या राजनीति में वापसी मुमकिन?

19 Sept 2025 7:28 PM IST

कभी सपा का मुस्लिम चेहरा रहे आज़म खान को हाईकोर्ट ने क्वालिटी बार केस में जमानत दे दी है। अब एक केस में नई धाराओं से कुछ अड़चन है। माना जा रहा है कि इसको पार करने के बाद आज़म जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं।