क्या चुनाव निष्पक्ष रह गए हैं? श्रीनि से संवाद, वोट चोरी पर खुली बहस

16 Aug 2025 10:12 AM IST  ( Updated:2025-08-16 08:42:47  )

'श्रीनि से संवाद' में आज हम चर्चा कर रहे हैं वोट चोरी के गंभीर आरोपों और इससे जुड़े सियासी घमासान पर। कांग्रेस की रणनीति, इंडिया ब्लॉक का आंदोलन, और "मिंता देवी" जैसे उदाहरणों पर सियासी जंग। हमारे साथ बात की है द फेडरल के एडिटर-इन-चीफ श्री एस श्रीनिवासन ने, जो इस मुद्दे पर गहराई से बात करेंगे।